छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Naxalites killed assistant constable in bijapur: बीजापुर में बीच बाजार नक्सलियों ने सहायक आरक्षक को उतारा मौत के घाट

बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने साप्ताहिक बाजार में सहायक आरक्षक की सरेआम हत्या कर दी. एसपी कमलोचन कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है.

Naxalites killed assistant constable in bijapur
बीजापुर में नक्सली वारदात की घटना

By

Published : Apr 10, 2022, 9:39 PM IST

बीजापुर:बीजापुर में नक्सलियों ने सहायक आरक्षक की हत्या कर दी है. भरे साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने सहायक आरक्षक गोपाल कडती की धारधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के मिरतुर गांव में थाना के नजदीक लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सहायक आरक्षक गोपाल कडती खरीदारी करने पहुंचा था. इस बीच नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम के सदस्य ग्रामीण की वेश भूषा में आए और आरक्षक पर धारदार हथियार से वार कर दिया.जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

नक्सली घटना के बाद मची खलबली: उसके बाद नक्सली मौके से फरा हो गए. इस घटना के बाद बाजार में खलबली मच गई. कुछ ही देर में बाजार में सन्नाटा छा गया. बताया जा रहा है कि सहायक आरक्षक गोपाल कडती मिरतुर थाना में ही पदस्थ था. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक नक्सली भाग गए थे. इस घटना के बाद से मिरतुर में दहशत और सन्नाटा छाया हुआ है. मृतक जवान के परिजनों के आंखों में आसूं और गांव में मातम है. इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे नक्सलियों को सुरक्षाबलों की पल-पल की जानकारी है.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने की पुलिस आरक्षक की हत्या

मिरतुर गांव की घटना: पुलिस ने बताया कि घटना बीजापुर से 73 किलोमीटर दूर मिरतुर गांव में उस समय घटी जब सहायक आरक्षी गोपाल काडती साप्ताहिक बाजार में गए थे. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमलावार सादे कपड़े में थे. उन्होंने धारदार हथियार से काडती पर हमला किया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.उन्होंने बताया कि काडती मिरतुर पुलिस थाने में तैनात थे. अधिकारी ने बताया कि हमले के तरीके से संकेत मिलता है कि घटना को नक्सलियों के एक छोटे दल ने अंजाम दिया है.

मुखबिरी के शक में हुई थी पास्टर की हत्या, मद्देड़ एरिया कमेटी ने ली जिम्मेदारी

पुलिस टीम को हमलावरों की तलाश करने के लिए इलाके में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मृतक मिरतुर गांव के ही निवासी थे. पुलिस थाना परिसर में संतरी की ड्यूटी करने के बाद बाजार गए थे. जब कडती पर हमला हुआ तो उनके पास हथियार नहीं था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details