बीजापुर:बीजापुर में नक्सलियों ने सहायक आरक्षक की हत्या कर दी है. भरे साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने सहायक आरक्षक गोपाल कडती की धारधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के मिरतुर गांव में थाना के नजदीक लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सहायक आरक्षक गोपाल कडती खरीदारी करने पहुंचा था. इस बीच नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम के सदस्य ग्रामीण की वेश भूषा में आए और आरक्षक पर धारदार हथियार से वार कर दिया.जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
नक्सली घटना के बाद मची खलबली: उसके बाद नक्सली मौके से फरा हो गए. इस घटना के बाद बाजार में खलबली मच गई. कुछ ही देर में बाजार में सन्नाटा छा गया. बताया जा रहा है कि सहायक आरक्षक गोपाल कडती मिरतुर थाना में ही पदस्थ था. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक नक्सली भाग गए थे. इस घटना के बाद से मिरतुर में दहशत और सन्नाटा छाया हुआ है. मृतक जवान के परिजनों के आंखों में आसूं और गांव में मातम है. इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे नक्सलियों को सुरक्षाबलों की पल-पल की जानकारी है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने की पुलिस आरक्षक की हत्या