बीजापुर: पुलिस की लगातार सर्चिंग के चलते लगातार नक्सली गिरफ्तार हो रहे हैं, वहीं कई नक्सली विचारधारा से तंग आकर आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं. इधर बैकफुट पर आए नक्सली अपनी गतिविधियों को तेज करने में लगे हुए हैं, ताकि इलाके में दहशत बनी रहे. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर नुकनपाल गांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया.
सलवा जुडूम सदस्य के रूप में कभी काम करता था मृतक
बताजा रहा है कि जिस ग्रामीण की हत्या नक्सलियों ने की, उसने कभी सलवा जुडूम सदस्य के रूप में कार्य किया था. मृतक 40 वर्षीय मुर्रा कुडियम उसूर का निवासी था, जो नुकनपाल में एक कार्यक्रम में शामिल होने आया हुआ था. इस दौरान साधारण वेशभूषा में कुछ नक्सली वहां आए और उसकी डंडों और धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और शव को सड़क पर फेंक दिया. घटना मोदकपाल थाना क्षेत्र के नुकनपाल में गुरुवार को घटी.