बीजापुर:जिले में नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्शा रहे हैं. बीती रात नक्सलियों ने एक गोपनीय सैनिक की हत्या (Naxalites kill secret soldier in Bijapur ) कर दी और उसके शव को सड़क पर फेंक दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने घटना की पुष्टि की है.
कुछ दिन पहले नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक आन्दो पोयम को अगवा कर लिया था. अगवा करने के बाद बीती रात नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी. शव को बीजापुर से गंगालूर मार्ग के बीच सीआरपीएफ 85वीं बटालियन हेडक्वॉर्टर के पास सड़क पर फेंक दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात, अलग-अलग घटनाओं में 15 गाड़ियां जलाई
शुक्रवार को नक्सलियों ने जिले में काफी उत्पात भी मचाया था. नक्सलियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में 15 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. सभी गाड़ियां सड़क निर्माण के काम में लगी हुई थी. सड़क निर्माण में लगी कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का काम चल रहा था.