बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों ने इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण में शामिल इंजीनियर को अगवा कर लिया है. यब बेदरे थाना क्षेत्र का मामला है. इस घटना के बाद निर्माणाधीन पुल के पास सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई है. जिस इंजीनियर का अपहरण हुआ है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने वेशभूषा बदलकर ग्रामीण का हुलिया अख्तियार किया. फिर वह पुल के पास जंगल में इंजीनियर का इंतजार करने लगे. जैसे ही इंजीनियर पुल का काम कराने पहुंचे. उसे अगवा कर लिया गया. नक्सलियों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया. जिसके बाद मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के बेदरे थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रावती नदी के पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. यहां एक निजी ठेकेदार का इंजीनियर पुलिया निर्माण के काम का अवलोकन करने गए थे. इस दौरान हथियारों से लैस नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार एक इंजीनियर अशोक पवार समेत एक मजदूर का भी अपहरण किया गया है. इस मामले में एएसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि उन्हें इंजीनियर के अपहरण की खबर मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.