छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Naxalites kidnapped engineer in Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों ने इंजीनियर को किया अगवा, पुलिस ने किडनैपिंग की पुष्टि की - बीजापुर नक्सली वारदात

बीजापुर में नक्सलियों ने एक इंजीनियर को अगवा कर लिया है. इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण में यह इंजीनियर काम कर रहा था. इससे पहले भी नक्सलियों ने नवंबर 2021 में एक इंजीनियर को अगवा किया था.

Naxalites kidnapped engineer in Bijapur
बीजापुर में नक्सलियों ने इंजीनियर को किया अगवा

By

Published : Feb 11, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 9:53 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों ने इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण में शामिल इंजीनियर को अगवा कर लिया है. यब बेदरे थाना क्षेत्र का मामला है. इस घटना के बाद निर्माणाधीन पुल के पास सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई है. जिस इंजीनियर का अपहरण हुआ है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने वेशभूषा बदलकर ग्रामीण का हुलिया अख्तियार किया. फिर वह पुल के पास जंगल में इंजीनियर का इंतजार करने लगे. जैसे ही इंजीनियर पुल का काम कराने पहुंचे. उसे अगवा कर लिया गया. नक्सलियों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया. जिसके बाद मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के बेदरे थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रावती नदी के पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. यहां एक निजी ठेकेदार का इंजीनियर पुलिया निर्माण के काम का अवलोकन करने गए थे. इस दौरान हथियारों से लैस नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार एक इंजीनियर अशोक पवार समेत एक मजदूर का भी अपहरण किया गया है. इस मामले में एएसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि उन्हें इंजीनियर के अपहरण की खबर मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

IED blast in Bijapur: बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों को इलाज के लिए लाया गया रायपुर

पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. फिलहाल इंजीनियर का कोई पता नहीं चल पाया है. आपको बता दें कि नक्सलियों ने नवंबर 2021 में PMGSY के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा और चपरासी लक्ष्मण परतगिरी का अपहरण कर लिया था. बाद में सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा को नक्सलियों ने कई दिनों के बाद रिहा किया था.

Last Updated : Feb 11, 2022, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details