बीजापर: नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. कुटरू थाने में पदस्थ ASI कोरसा नागैया की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. रविवार की सुबह नक्सलियों ने ASI का अपहरण कर लिया था. जिसके बाद मंगापेट्टा में उनकी बाइक देखी गई थी. जिससे अंदाजा लगाया था जा रहा था कि नक्सलियों ने ASI को अगवा कर लिया है. नक्सलियों ने हत्या के बाद ASI का शव सड़क पर फेंक दिया. साथ ही शव के पास नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके.
ASI कोरसा नागैया की 4 महीने पहले ही कुटरू थाना में पदस्थापना हुई थी. ASI के रिटायरमेंट को केवल दो साल ही बचे थे. उनको जानने वालों के मुताबिक कोरसा बेहद मिलनसार स्वाभाव के थे. वे हमेशा ग्रामीणों की मदद के लिए तैयार रहते थे और हर स्तर पर सबकी मदद करते थे. ASI की अपहरण की सूचना के बाद से बीजापुर पुलिस तलाशी अभियान में लगी हुई थी. जिसके बाद सोमवार को उनका शव सड़क से बरामद हुआ.
पढ़ें- राजनांदगांव: नक्सलियों से निपटने 2 राज्यों के बीच ज्वाइंट ऑपरेशन की तैयारी