बीजापुर: जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र से नक्सलियों ने शनिवार को अगवा किए जवान की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया. जवान छुट्टी पर घर जा रहा था इसी दौरान नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया था.
पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि आरक्षक सन्नू पूनम शनिवार को अपने ससुराल जाने के लिए निकला था. इसी दौरान पोंदुम गांव के पास से नक्सलियों ने जवान का अपहरण कर लिया था. रविवार की सुबह नक्सलियों ने जवान की हत्या कर केशकुतुल के पास सड़क पर फेंक दिया है. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
आत्मसमर्पित नक्सलियों की ताक में रहते है नक्सली
नक्सली आत्मसमर्पित नक्सलियों की ताक में रहते हैं और मौका पाते ही उन्हें निशाना बनाते हैं. घर परिवार से मिलने जाना व रिश्तेदारी के गृह ग्राम पहुंचना आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए खतरे का संकेत रहता है. इसी दौरान नक्सली उन्हें अपना शिकार बनाते हैं. मृतक आरक्षक सन्नू पूनम समर्पण के बाद मुख्यधारा से जुड़कर सहायक आरक्षक के पद पर कार्यरत था. पुलिस भी इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. मौके पर पहुंचकर हत्या किए जाने वाले नक्सली के सुराग में जुटी है.
नक्सल क्षेत्रों में सुरक्षाबल लगातार कर रही सर्चिंग