छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरेंडर नक्सली गोपी मोडियाम को नक्सलियों किया गद्दार घोषित, जन अदालत में सजा देने की दी धमकी

गंगालुर एरिया कमेटी के सचिव ने प्रेस नोट जारी कर सरेंडर करने के बाद मुख्यधारा से जुडे़ गोपी मोडियाम को गद्दार बताया है. इनामी नक्सली कमांडर गोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद से नक्सली उसे गद्दार बता रहे हैं.

Press Note issued to punish Gopi Modiyam
गोपी मोडियाम को सजा देने जारी किया प्रेस नोट

By

Published : Jun 5, 2020, 3:20 PM IST

बीजापुर: 18 मई को नक्सलियों ने सरेंडर करने के बाद मुख्यधारा से जुडे़ गोपी मोडियाम को अल्टीमेटम दिया है. जिले के गंगालुर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोडियाम ने प्रेस नोट जारी कर समर्पित नक्सली गोपी मोडियाम को गद्दार बताते हुए जन अदालत में सजा देने की बात कही है.

गोपी मोडियाम को सजा देने जारी किया प्रेस नोट

प्रेस नोट में नक्सली कमांडर ने आत्मसमर्पित नक्सली गोपी पर पुलिस के साथ मिलकर गंगालुर क्षेत्र के पामलवाया ,चेरपाल, पदेडा, रेगडगट्टा, मुनगा पेद्दाकोरमा, मनकेलि, गोरना सहित कई जगह पर ग्रामीणों को परेशान करने और मुठभेड़ करवाने का आरोप लगाया है. बता दें कि आठ लाख के इनामी नक्सली कमांडर गोपी ने कुछ दिनों पहले ही सुकमा और रायपुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था.

एरिया का अध्यक्ष था गोपी मोडियाम

गोपी मोडियाम साल 2002 में नक्सलियों की टीम में शामिल हुया था और साल 2006 में गंगालूर एरिया सरकार का अध्यक्ष बनाया गया था. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार साल 2008 में भी नक्सली विचारधारा से परेशान होकर समर्पण करने के फिराक में था. लेकिन बड़े नक्सलियों ने समझा कर वापस पार्टी में बनाए रखा.

पुलिस के सामने किया समर्पण

साल 2020 में शादीशुदा होने के बावजूद दो अन्य महिला नक्सलियों के साथ अवैध संबंध की शिकायत मिलने पर जांच की जा रही थी. उस दौरान गोपी ने अपनी नक्सल प्रेमिका के साथ पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details