छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: किसान आंदोलन के समर्थन में आये नक्सली - ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

नक्सलियों ने किसानों के हड़ताल के समर्थन में प्रेसनोट जारी किया है. नक्सलियों ने 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समरोह का बहिष्कार किया है.

Naxalites issued press note
नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट

By

Published : Jan 4, 2021, 4:25 PM IST

बीजापुर:नक्सलियों ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए प्रेसनोट जारी किया है. साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भारत दौरे का विरोध किया है. नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी कर 26 जनवरी के मौके पर होने वाले समारोह के बहिष्कार का भी ऐलान किया है.

कृषि कानून का विरोध

भाकपा दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 3 कृषि कानूनों के विरोध में देश में चल रहे किसानों के आंदोलन का उनकी पार्टी पुरजोर समर्थन करती है. साथ ही किसानों से यह आह्वान करती है कि वे अपने आंदोलन को तबतक जारी रखें, जबतक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं ले लेती है.

किसानों का किया समर्थन

नक्सलियों ने किसानों से कहा है कि वे सरकार के झूठे आश्वासनों पर भरोसा न करें और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े रहें. इस आंदोलन में संघर्षरत किसान अकेले नहीं हैं, बल्कि देश की जनता, मजदूर वर्ग समेत हर वर्ग के लोगों का इस आंदोलन को व्यापक समर्थन मिल रहा है.

पढ़ें:बीजापुर: नक्सली साजिश नाकाम, 2.5 किलो का IED डिफ्यूज किया

26 जनवरी के कार्यक्रम का बहिष्कार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के भारत दौरे का विरोध में नक्सलियों ने आगामी 26 जनवरी पर होने वाले समारोह के बहिष्कार करने की घोषणा की है. गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भारत दौरे पर भी एतराज जताते हुए इसका विरोध करने की बात प्रेसनोट में कही है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी नई दिल्ली में होने वाले मुख्य समारोह में इस बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि होंगे. हालांकि, अभी उनके इस दौरे को लेकर संशय बना हुआ है. दरअसल, कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के ब्रिटेन में तेजी से फैलाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का दौरा टल भी सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details