छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुरली ताती के विषय में गोंडवाना समाज के पत्र का नक्सलियों ने दिया जवाब, पढ़ें क्या कहा

गोंडवाना समाज के नाम नक्सलियों ने पर्चा जारी किया. उसमें लिखा गया है कि रिहाई के संबंध में पत्र देर से मिला.

naxalites-issued-a-letter-regarding-killing-of-martyr-asi-murali-tati
गोंडवाना समाज के नाम नक्सलियों ने पर्चा जारी किया

By

Published : Apr 28, 2021, 2:39 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 3:24 PM IST

बीजापुर : शहीद ASI मुरली ताती की हत्या को लेकर नक्सलियों ने पर्चा जारी किया है. गोंडवाना समाज के नाम नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी ने पर्चा जारी कर मुरली ताती की रिहाई के संबंध में पत्र देर से मिलने का जिक्र किया.

नक्सलियों ने जवान की हत्या कर जारी किया पर्चा

पर्चे में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर शहीद ASI मरली ताती की हत्या का जिक्र किया. इसके साथ ही 2005 से लेकर 2021 तक शहीद मुरली ताती द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई और हत्याओं का जिक्र भी किया. पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी ने ही मुरली ताती की हत्या के एक रात पहले 24 अप्रैल को पर्चा जारी कर हत्या की बात मानी थी.

जवान की पत्नी ने लगाई थी गुहार

अगवा जवान की पत्नी को गोंडवाना समाज के अध्यक्ष की अपील पर भरोसा था. उसने खुद भी पति को रिहा करने की गुहार लगाई थी. नक्सलियों ने इसका जवाब देते हुए कहा कि अपील देर से मिली और जवान की कई प्रकार की शिकायत थी. जिसको लेकर जन अदालत में निर्णय लेकर ही घटना को अंजाम दिया.

बीजापुर के पालनार से अपहृत एएसआई मुरली ताती की नक्सलियों ने की हत्या

समाज के लोगों ने की थी रिहाई की मांग

मुरली ताती की रिहाई के लिए गोंडवाना समाज भी आगे आया था. गोंडवाना समाज समन्वय समिति जिला इकाई ने कहा था कि ASI के छोटे-छोटे बच्चे हैं और उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है, इसलिए नक्सली उन्हें रिहा कर दें. इससे पहले मुरली ताती की पत्नी ने उनकी तबीयत ठीक ना होने और बच्चों का हवाला देते हुए उनकी रिहाई की अपील की थी. ASI मुरली की रिहाई के लिए समाजसेवी, पत्रकार और ग्रामीण भी कोशिश कर रहे थे.

Last Updated : Apr 28, 2021, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details