बीजापुर: बीजापुर पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत ASI की हत्या में शामिल नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियान के दौरान पिनकोण्डा के जंगलों से इसे गिरफ्तार किया है. नक्सली को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
नारायणपुर में अलग-अलग जगहों से 3 नक्सली गिरफ्तार
नक्सली के खिलाफ स्थायी वारंट लंबित
बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है. सोमवार को थाना नेलसनार और सीआरपीएफ-199 का सयुंक्त बल एरिया डॉमिनेशन पर पिनकोण्डा की ओर निकला था. अभियान के दौरान पिनकोण्डा के जंगलों से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार माओवादी का नाम सुखमन माड़वी है. यह चिनभाठा गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सली 2017 को बोदली में सहायक आरक्षक फागुराम माड़वी निवासी पिनकोण्डा की हत्या में शामिल था. इसके खिलाफ स्थायी वारंट भी लंबित है.
बीजापुर में जवानों ने एक नक्सली को किया गिरफ्तार
रविवार को भी एक नक्सली हुआ था गिरफ्तार
रविवार को भी अभियान के दौरान जिले में एक नक्सली गिरफ्तार हुआ था. थाना जांगला की टीम माटवाड़ा चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम राजू तेमल निवासी कोण्डोजी बताया. गिरफ्तार नक्सली थाना जांगला क्षेत्र अंतर्गत 18 जुलाई 2009 को कोटमेंटा निवासी माड़वी गुप्ता का अपहरण कर हत्या करने में शामिल था. वहीं 16 नवम्बर 2012 को सहायक आरक्षक बुधराम मौर्य की हत्या करने की घटना में भी शामिल था. इसके खिलाफ जांगला थाने में 2 स्थायी वारंट भी लंबित हैं.