बीजापुर: धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पामेड़ एरिया कमेटी जनताना सरकार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए पामेड़ गांव में बैनर और पोस्टर लगाये हैं. बैनर में पुलिस पर साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों और ग्रामीणों से दुर्व्यवार करने और गांव वालों को जेल में डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
नक्सलियों ने बैनर लगाकर किया पुलिस का विरोध - गांव वालों को थाने में डालने का आरोप
पामेड़ एरिया कमेटी जनताना सरकार ने पुलिस के खिलाफ बैनर और पोस्टर के माध्यम से कई गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि पुलिस बल साप्ताहिक बाजार को बंद करवा रहे हैं.
बैनर के जरिए जताया विरोध
पढ़े:विशेष सचिव ने किया वार्डों का निरीक्षण, सफाई कर्मियों के नदारद रहने पर भड़की
आरोप है कि पुलिस गांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को बंद करवा रही है. पुलिस बल व्यापारियों को बाजार में नहीं आने की भी धमकी दे रहे हैं. बैनर में थाना प्रभारी पर लगे आरोपों का भी उलेख है.