बीजापुरःबीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले तीमापुर गांव में नक्सलियों का कहर देखने को मिला है. यहां नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई है. नक्सलियों को आशंका थी कि ग्रामीण पुलिस के लिए मुखबिरी करता है. पुलिस के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और इसकी जांच में जुट गए हैं.
बीजापुर में नक्सलियों का कहरः मुखबिरी की आशंका में पूर्व रोजगार सहायक की हत्या - Naxalites brutally murdered a farmer
बीजापुर के बासागुड़ा थानाक्षेत्र के तीमापुर गांव में नक्सलियों ने पूर्व रोजगार सहायक की नृशंस हत्या कर दी है. नक्सलियों ने मुखबिरी की आशंका में घटना को अंजाम दिया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
![बीजापुर में नक्सलियों का कहरः मुखबिरी की आशंका में पूर्व रोजगार सहायक की हत्या Naxalites kill villager in Bijapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14073121-thumbnail-3x2-iii.jpg)
अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में दे रहे घटना को अंजाम
तीमापुर निवासी हेमन्त बंडी मानसिक रूप से विक्षिप्त थे. वह करीब एक दशक पहले रोजगार सहायक के रूप में काम किया करते थे. कुछ मानसिक तनाव के चलते किसान का काम किया करते थे और घर में ही रहते थे. बीती रात में करीब आधे दर्जन नक्सली उनके घर में घुस गए और मुखबिरी की आशंका में धारदार हथियार से हत्या कर दी. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नक्सली इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए वारदात को अंजाम दे रहे हैं. दो दिन पहले भी एक घटना को अंजाम दिया था. हेमन्त बंडी की हत्या के बाद इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है.