छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

1 साल की सूची: नक्सलियों ने असिस्टेंट कमांडेंट समेत 14 जवानों को मारने का किया दावा - सीआरसी के निर्देशक अजीत की मौत

नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. नक्सलियों ने फरवरी 2020 से 7 फरवरी 2021 तक दक्षिण बस्तर में कई जवानों को मुठभेड़ में मारने का दावा किया है.

naxalites-claim-to-have-killed-14-jawans-including-assistant-commandant-in-1-year-of-bijapur
नक्सलियों ने बस्तर में कई जवानों को मुठभेड़ में मारने का दावा किया

By

Published : Feb 10, 2021, 4:45 PM IST

बीजापुर: नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति में 7 फरवरी से भूमकाल की 111 वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की है. इसके अलावा नक्सलियों ने फरवरी 2020 से 7 फरवरी 2021 तक दक्षिण बस्तर में कई जवानों को मुठभेड़ में मारने का दावा किया है.

दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने 4 वाहनों को किया आग के हवाले

नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के मुताबिक बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में बीते 1 साल में मुठभेड़, बीमारी और दुर्घटना में नक्सल संगठन को काफी नुकसान पहुंचा है. नक्सलियों ने दावा किया है कि 1 साल में 2 असिस्टेंट कमांडेंट समेत कई मुठभेड़ों में 14 जवानों को मार गिराया है.

जगदलपुर: 2 इनामी सहित 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर

नक्सलियों ने बनाई लाभ और हानि की सूची

नक्सल संगठन के मुताबिक बीते 1 साल में ACM, PCCM, PN और PL मेंबरों के अलावा PNGA कमांडरों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है. जनताना सरकार के मेम्बर्स को मुठभेड़, दुर्घटना और बीमारी से काफी नुकसान पहुंचा है. नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति में एक साल में हुए लाभ और हानि की पूरी सूची जारी की है.

नक्सलियों ने 14 जवानों को मारने का किया दावा
नक्सल संगठन के मुताबिक बीजापुर में एक नक्सली की मौत बीमारी से हुई है. इसके अलावा पश्चिम सब-जोनल नक्सली नेता सृजना की मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि है. नक्सलियों के मुताबिक DVCM और CRC के निर्देशक अजीत की मौत हृदय घात से हुई है. नक्सलियों ने बासागुड़ा में मुठभेड़ के दौरान दो असिस्टेंड कमांडेंट समेत 14 जवानों को मारने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details