छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जन अदालत लगाकर ASI मुरली ताती को रिहा कर सकते हैं नक्सली: सूत्र

बीजापुर में नक्सलियों की ओर से अगवा ASI मुरली ताती की रिहाई को लेकर अच्छी खबर मिल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ASI मुरली ताती को जन अदालत में फैसला लेकर छोड़ा जा सकता है. हालांकि नक्सलियों की ओर से रिहाई को लेकर शर्तों की कोई सूचना नहीं मिल पाई है. बहरहाल पुलिस मुरली ताती की तलाश में जुटी हुई है. रिहाई को लेकर जन अदालत लगाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

naxalites-can-release-asi-murali-tati-by-holding-mass-court
जन अदालत लगाकर ASI मुरली ताती को रिहा कर सकते हैं नक्सली

By

Published : Apr 22, 2021, 8:09 PM IST

बीजापुर: गंगालूर इलाके से अगवा किए गए ASI मुरली ताती को नक्सली रिहा कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली जन अदालत में फैसला कर रिहा करेंगे. हालांकि इस बात की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं हुई है.

मुरली ताती की तलाश में जुटी पुलिस

ASI मुरली ताती की रिहाई को लेकर पुलिस तलाश में जुटी हुई है. लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल पाया है. हालांकि नक्सलियों की ओर से रिहाई को लेकर शर्तों की कोई सूचना नहीं मिल पाई है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ASI मुरली ताती को जन अदालत में फैसला लेकर छोड़ा जा सकता है.

राकेश सिंह मनहास की भी हुई थी रिहाई

इसके पहले नक्सलियों ने 3 अप्रैल को बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में कोरबा कमांडो राकेश्वर सिंह मनहास को अगवा कर ले गए थे. 8 अप्रैल को मध्यस्थता के बाद नक्सलियों ने जवान राकेश्वर सिंह मनहास को रिहा किया था. हालांकि ASI मुरली ताती की रिहाई को लेकर मध्यस्थता की कोई बात अब तक सामने नहीं आई है. मुरली ताती की पत्नी मैनु ताती ने नक्सलियों से रिहाई की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि वे कई महीनों से ड्यूटी नहीं जा रहे हैं. वे बीते कुछ दिनों से परेशान चल रहे हैं.

बीजापुर से अगवा ASI की पत्नी ने नक्सलियों से लगाई रिहाई की गुहार

मेले से अगवा हुए ASI मुरली ताती

ASI मुरली ताती की तलाश के लिए बुधवार देर रात गंगालूर थाने से टीम रवाना हुई है. पालनार इलाके से मुरली ताती का अपहरण हुआ था, जो धुर नक्सल प्रभावित इलाका है. जानकारी के अनुसार, एएसआई मुरली ताती 40 दिन पहले ही पालनार आए थे. वे बुधवार को गांव के मेले में घूमने गए थे. इसी दौरान शाम 4 बजे मेले से नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया है. रणनीति बनाकर ASI ताती की तलाश जारी है. मुरली ताती जगदलपुर के पास कोलिंग थाने में पदस्थ थे. वहां से उन्हें जगदलपुर लाइन अटैच कर दिया गया था, इसके बाद ही ASI अपने गांव बीजापुर जिले के गंगालूर थाना अंतर्गत पालनार आए हुए थे.

बीजापुर: अगवा ASI मुरली ताती का अब तक कोई सुराग नहीं

बच्चे पर रहम करें नक्सली: जवान की पत्नी

मैनु ताती ने बताया कि जवान मुरली ताती घर में रह रहे थे, एक दिन अचानक घर से निकल गए थे. जिसके बाद उन्हें पता चला कि नक्सलियों ने उनके पति का अपहरण कर लिया है. मुरली ताती की पत्नी मैनु ताती ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि वे कई महीनों से ड्यूटी नहीं गए और वेतन भी नहीं मिल रहा. इसे लेकर घर में सब परेशान हैं. नक्सली उन्हें और उनके बच्चे की हालत को देखते हुए जवान मुरली ताती के रिहा कर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details