बीजापुर:जिले के बासागुड़ा इलाके में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. CRPF की 168वीं बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी रोज की तरह पेट्रोलिंग पर निकली थी. इस दौरान ब्लास्ट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई.
बीजापुर : बासागुड़ा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक मवेशी की मौत - नक्सली
जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर IED ब्लास्ट किया है, जिसकी चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई है.
बीजापुर में IED ब्लास्ट
बासागुड़ा एरिया के तरेम की तरफ आ रहे CRPF की बटालियन ने IED ब्लास्ट की आवाज सुनी. जवान जब उस घटना स्थल पर पहुंचे तब उन्हें उस जगह पर मृत मवेशी का शव मिला. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने जवानों के लिए IED लगाई थी.
Last Updated : Jan 18, 2020, 8:39 PM IST