छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों के भारत बंद का असर नहीं, 5 किलो के IED को फोर्स ने किया निष्क्रिय, चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस बल - आवापल्ली मार्ग

Naxalites Bharat Bandh छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया था. जिसका मिला जुला असर देखने को मिला है. बस्तर में कुछ जगहों पर नक्सलियों ने पेड़ काटकर और मोबाइल टावर को जलाकर दहशत फैलाई थी. Chhattisgarh Naxal Incidents

Naxalites Bharat Bandh
नक्सलियों के भारत बंद का असर नहीं

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2023, 2:19 PM IST

बीजापुर : नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.जिसका मिला जुला असर बस्तर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. गुरुवार शाम बीजापुर आवापल्ली मार्ग पर नक्सलियों ने उत्पात मचाया था.जिसके कारण शुक्रवार को आवापल्ली मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा.नक्सलियों ने इस मार्ग पर सड़क को कई जगहों पर खोदा था.इसके बाद बड़े पेड़ों को काटकर सड़क पर गिरा दिया था. जिसके कारण सड़क मार्ग पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रुक गई थी.

IED को सुरक्षा बलों ने किया निष्क्रिय :नक्सलियों ने सुरक्षा पार्टी को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से पगडण्डी रास्ते पर 5 किलो का IED कुकर में प्लांट किया था.जिसमें प्रेशर स्वीच लगाया गया था. जिसे नक्सल अभियान में निकले डीआरजी की पार्टी एवं बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा IED बरामद कर मौके पर निष्क्रिय किया गया..

14 घंटे बाद आई पुलिस :नक्सलियों की हरकत के बाद बीजापुर आवापल्ली मार्ग में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था. जिसकी सूचना पुलिस को तत्काल दे दी गई थी.लेकिन सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के लिए पुलिस की टीम 14 घंटे बाद आई.14 घंटे बाद सड़क मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाने का काम शुरु हुआ है.वहीं नक्सलियों ने जिन जगहों पर गड्ढे खोदे थे उनके आसपास बम लगा होने के बैनर पोस्टर चस्पा किए गए थे.जिसकी तलाश में मौके पर बम निरोधक दस्ता भी एक्टिव है.

भारत बंद का किया था आह्वान:आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही प्रदेश में कई जगह नक्सली वारदात बढ़ गई है.खासकर बस्तर के अंदरूनी इलाकों में नक्सली रोजाना उत्पात मचा रहे हैं.जिसके बाद नई सरकार नक्सलियों से निपटने के लिए सख्ती की बात कह चुकी है.आपको बता दें कि नक्सलियों ने इससे पहले नारायणपुर में भी उत्पात मचाया था.जहां नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर भारत बंद का आह्वान किया था.

2 यात्री बसों को किया था आग के हवाले: नक्सलियों ने बीजापुर में बस को आग के हवाले किया था . यात्री बस को आग के हवाले करने के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग निकले थे. पुलिस के मुताबिक नक्सली ने दहशत फैलाने के इरादे से 22 किलोमीटर के क्षेत्र में दो यात्री बसों को आग के हवाले कर दिया था. पहली घटना बीजापुर के तिम्मापुर इलाके में हुई जबकी दूसरी घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र के आवापल्ली में हुई. घटना के पहले बड़ी संख्या में नक्सली पहुंचे थे और यात्री बसों को रुकवाकर उसमें आग लगा दिया था.

जान बचाकर भागा बस का ड्राइवर: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जब नक्सलियों ने बस को घेरा तब बस में ड्राइर और क्लीनर दोनो मौजूद थे. ड्राइवर और क्लीनर दोनो किसी तरह से मौके से जान बचाकर जंगलों के रास्ते भागकर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. इससे पहले माओवादियों ने बीजापुर के मद्देड़ में मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया था. बसों में आग लगाने और मोबाइल टावर को फूंकने की घटना से बीजापुर में दहशत का माहौल है. माओवादियों ने कल भारत बंद भी बुलाया है जिसे देखते हुए पूरे बस्तर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम जवानों ने किए हैं.

बस्तर में नक्सलियों का उत्पात, सुकमा में माओवादियों ने वाहनों में लगाई आग, बीजापुर में सड़क यातायात किया बाधित
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नक्सल मुद्दे पर घमासान, कांग्रेस ने बीजेपी को ठहराया नक्सली हमलों का जिम्मेदार !
भांसी में आगजनी करने वाले 10 नक्सली अरेस्ट, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details