बीजापुर: जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में रहने वाला आरक्षक आसाराम कड़ती राजनांदगांव जिले में डीआरजी में पदस्थ है. जवान छुट्टी में अपने गृह ग्राम मिरतुर आया हुआ था. इस दौरान मंदिर पारा में नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. Naxalite attack on jawan who came home on leave हमले के बाद जवान जमीन पर गिर पड़ा. नक्सलियों ने जवान को मृत समझा और मौके से फरार हो गए. इस हमले में जवान के सिर पर गंभीर चोट आई. घायल जवान को पहले नेलसनारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद जगदलपुर रेफर किया गया है. Naxalites attacks DRG jawan
Bastar News साल 2023 में नक्सल विरोधी अभियानों को लेकर डीजीपी अशोक जुनेजा ने की बैठक
महीने भर में बीजापुर में नक्सली वारदातें: Naxalites incidents in Bijapur
मुठभेड़ में घायल हुआ था हेड कॉन्सटेबल:15 दिन पहले भी जिले के पेगड़ापल्ली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में कोबरा यूनिट का एक हेड कॉन्स्टेबल घायल हुआ था. जिसके पैर में गोली लगी थी. जवान की स्थिति अभी सामान्य है.