बीजापुर:4 अगस्त 2021 को पुसनार के पास एक लूटपाट की घटना में शामिल नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को ये कामयाबी मिली है. (Naxalites arrested in Bijapur )
मुरदंडा से नक्सली गिरफ्तार:मुरदण्डा में एमसीपी के दौरान दोनों नक्सलियों को पकड़ा गया है. एक नक्सली का नाम सुक्कू पोटाम है. उसकी उम्र 30 साल है. दूसरे नक्सली का नाम सन्नू पोटाम है. उसकी उम्र 22 साल है. दोनों कोरचोली गायतापारा के निवासी हैं.