बीजापुर: छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से जिले में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिला पुलिस बल की टीम ने हथियार सहित एक नक्सली को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने उसे बेदरे में सर्चिंग के दौरान गिरफ्तार किया.
दरअसल, जिले के अंतिम छोर महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित बेदरे थाने से जिला बल की टीम गश्त पर निकली थी. इस दौरान कोंडपल्ली और इडापल्ली के बीच जंगलों में पुलिस टीम को देखकर अज्ञात व्यक्ति बंदूक लेकर पेड़ की आड़ में छिपते हुए भागने का प्रयास कर रहा था, उसी वक्त जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.