बीजापुर:राष्ट्रीय राज्य मार्ग बीजापुर से भोपालपट्टनम के बीच नक्सलियों ने इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने भारी संख्या में सड़क पर बैनर-पोस्टर लगाया है, जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
बीजापुर: नक्सलियों ने की भूमकाल दिवस मनाने की अपील, दहशत में ग्रामीण - सड़कों पर बैनर-पोस्टर लगा रखा
नक्सलियों ने भूमकाल दिवस की 110वीं वर्षगांठ मनाने की लोगों से अपील की है. इसके लिए नक्सलियों ने भारी संख्या में सड़कों पर बैनर-पोस्टर लगा रखा है.
नक्सलियों ने लगाया बैनर
नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर्स में इलाके के लोगों से भूमकाल दिवस की 110वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की है. जानकारी के मुताबिक सांड्रापल्ली- गोरला के पास नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगा रखा है. साथ ही नक्सलियों ने आवप्पली और उसूर मार्ग में भी पर्चे फेंके हैं.
ग्रामीणों में दहशत का मौहाल
बता दें कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर बैनर पोस्टर्स लगने के बाद आवागमन सुचारू रूप से जारी है, लेकिन ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है.