छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने पर्चे फेंककर की 18वीं वर्षगांठ मनाने की अपील - Naxalites news

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की 18वीं वर्षगांठ (celebrate 18th anniversary of CPI Maoist ) है. 21 से 27 सिंतबर तक 18वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. नक्सलियों ने बाकायदा पर्चा फेंककर वर्षगांठ मनाने की अपील की है.

anniversary of  CPI Maoist
भाकपा माओवादी की 18वीं वर्षगांठ

By

Published : Sep 21, 2022, 1:38 PM IST

बीजापुर: जिले के भोपालपटनम, भैरमगढ़, उसूर इलाके में नक्सलियों ने 18वीं वर्षगांठ मनाने की अपील के पर्चे फेंके हैं. 21 से 27 सितम्बर तक नक्सलियों ने वर्षगांठ मनाने के लिए आम जनता से अपील की है. नक्सलियों ने पर्चा जारी कर कहा है कि 21 सितम्बर भारत के क्रांतिकारी इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है. इसी दिन भारत में क्रांतिकारी सर्वहारा का नेतृत्व करने वाली माओवादी पार्टी का गठन हुआ. माओवादियों ने पर्चे में लिखा है कि पिछले एक साल के अंदर पार्टी का नेतृत्व आंदोलन कुछ हद तक विकसित हुआ है. जनता की मूलभूत सुविधाओं जैसे पीने का पानी, इलाज, शिक्षा जैसी समस्याओं को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है. (celebrate 18th anniversary of CPI Maoist )

यह भी पढ़ें:भरतपुर में विधायक गुलाब कमरों का डांस वीडियो वायरल

नक्सलियों का दावा:नक्सलियों ने दावा किया है कि कोरोना काल में बीमारी के समय सुकमा, बीजापुर जिले में लाखों रुपया आवंटित कर तीन चार महीने में सैकड़ों आम जनता का इलाज कर जान बचाई गई है. सुकमा जिले के बुरकापाल में 122 आम जनता को 2017 में पकड़कर कई यातनाएं देकर जेल भेज दिया गया था. पांच साल बाद उन लोगों को निर्दोष बताकर रिहा कर दिया गया है. पांच साल जेल में रखकर उनकी जिंदगी बर्बाद की गई है.

माओवादियों ने पर्चे में कहा है कि दुनिया की साम्राज्यवादी अर्थव्यवस्था दिन ब दिन गहरे संकट में जा रही है. बीजेपी सरकार ने भयानक माहौल पैदा किया है. इस माहौल में कोई भी पार्टी इनका सामना करने को तैयार नहीं है. देश की जनता के लिए हमारी पार्टी की जरूरत दिन ब दिन बढ़ रही है. इसके लिए मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी, छात्र, बुद्धिजीवी, कर्मचारी, धार्मिक अल्पसंख्यक , दलित, आदिवासी और महिलाओं से यह आह्वान किया जाता है कि इस क्रांतिकारी आंदोलन में शामिल हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details