बीजापुर: नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर सुरक्षाबलों पर बड़ा आरोप लगाया है. दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया है कि 19 अप्रैल को ड्रोन से पीएलजीए (PLGA- People's Liberation Guerrilla Army) पर बम गिराए गए हैं. नक्सली संगठन ने प्रेस नोट के साथ कुछ फोटो और वीडियो भी जारी किए हैं. प्रेस नोट में नक्सली संगठन के प्रवक्ता विकल्प ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों ने 19 अप्रैल की सुबह ड्रोन और हेलीकॉप्टर से नक्सलियों पर 12 बम गिराए.
नक्सलियों का दावा है कि ड्रोन हमले से पहले ही संगठन ने अपना ठिकाना बदल लिया था. जिसकी वजह से नक्सलियों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. नक्सलियों के अनुसार पामेड़ थाना क्षेत्र के बोथालंका और पाला गुडेम गांव में यह ड्रोन हमला किया गया. नक्सलियों ने इससे जुड़े मलबे और गड्ढे की तस्वीरें जारी की हैं. हालांकि नक्सलियों के इस दावे की बीजापुर एसपी ने पुष्टि नहीं की है. बस्तर आईजी ने भी नक्सलियों के इस आरोप का खंडन किया है.