बीजापुर:बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के भैरगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत, प्लाटून नंबर 13 के सेक्शन डिप्टी कमांडर लक्ष्मण हेमला ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. लक्ष्मण ने पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोमल सिंह, बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, 85वीं वाहिनी के कमांडेंट यादवेन्द्र सिंह के सामने नक्सलियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर, छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया.
लक्ष्मण पर था 3 लाख रुपये का इनाम
आत्मसमर्पित नक्सली लक्ष्मण हेमला पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित है. लक्ष्मण साल 2012 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी में पीएलजीए सदस्य के रूप भर्ती हुआ था. इसके बाद साल 2018 से प्लाटून नंबर 13 में सेक्शन डिप्टी कमांडर के रूप में काम कर रहा था.
कई बड़ी वारदातों को दे चुका है अंजाम
- फरवरी 2013 को मेटापाल के पहाड़ में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल हुआ था.
- मार्च 2013 को पुसनार जंगल में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में भी शामिल था
- जून 2013 में नेरली घाट में पुलिस की गाड़ी पर हमला करने की घटना में भी शामिल था.
- जुलाई 2015 को जप्पेमरका में पुलिस पार्टी पर हमला किया था. जिसमें 2 जवान शहीद हुए थे.
- फरवरी 2017 को बैलाडीला माईंस से बारूद लूटने की घटना को दिया था अंजाम.
- साल 2018 में सुरक्षा बलों के राशन सामग्री लूट की वारदात को दिया था अंजाम.
जो नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं उनके उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत, नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 10 हजार रुपये नकद दिया जा रहा है.