अपने साथी कमांडर के फरार होने की भनक लगते ही महिला नक्सली कमांडर और पामेड़ एरिया कमेटी की सचिव उर्मिला ने एक प्रेस नोट जारी किया है. इसमें संगठन से भागकर पुलिस का साथ देने वाले नक्सल नेता संतोष लेकाम को जनअदालत में मौत की सजा का फरमान जारी किया गया है.
बीजापुर: पुलिस के पास आत्मसमर्पण करने पहुंचा नक्सली, नक्सल संगठन ने जारी किया मौत का फरमान
नक्सल संगठन ने फरार नक्सली के खिलाफ मौत का फरमान जारी किया है. बता दें कि जिले के पामेड़ एरिया का एक नक्सली संगठन छोड़कर फरार हो गया है.
बीजापुर
महिलाओं के साथ अनाचार का आरोप
महिला नक्सली ने बताया कि फरार नक्सली संतोष लेकाम को अनुशासनहीनता और महिलाओं के साथ अनाचार करने के आरोप में संगठन से निष्कासित कर दिया गया था. इसके बावजूद उसे गलती सुधारने का मौका दिया गया. लेकिन उसने बार-बार वहीं गलती दोहराई. उसने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है. इसलिए उसे जनअदालत में मौत की सजा दी जाएगी.
Last Updated : Mar 30, 2019, 3:47 PM IST