बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर सीआरपीएफ टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. संयुक्त सर्चिंग अभियान में सुरक्षाबलों की टीम ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए नक्सली का नाम राजू उरसा है. साल 2006 में इसने एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी. राजू उरसा पर कई और मामले भी दर्ज हैं.
इससे पहले क्षेत्र में एक नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है. इस खूंखार नक्सली का नाम मंगल कुंजाम है. यह भैरमगढ़ में प्लाटून कमांडर के तौर पर तैनात था. सरेंडर करने के बाद मंगल कुंजाम ने बताया कि उसने नक्सलियों की खोखली नीति से तंग आकर सरेंडर किया है. मंगल कुंजाम उर्फ उधम सिंह पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था.
लगातार सुरक्षाबलों को मिल रही सफलता
17 जून को दो नक्सली गिरफ्तार