छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर ठेकेदारों के अपहरण केस से नक्सलियों का इंकार, पुलिस पर झूठ फैलाने का आरोप

बीजापुर जिले में हुए ठेकेदारों के अपहरण की घटना Kidnapping of contractors in Bijapur और फिर रिहाई को नक्सलियों ने सोची समझी साजिश करार दिया है. नक्सली संगठन ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए किसी भी तरह की अपहरण होने की घटना को किए जाने से साफ इनकार किया है. नक्सली संगठन का आरोप है कि पुलिस ने सोची समझी साजिश के तहत नक्सलियों के खिलाफ माहौल बनाने के लिए झूठ का सहारा लिया Naxalite organization accused police है. नक्सली संगठन ने ठेकेदारों के अपहरण कांड की निष्पक्ष जांच की मांग की है. Contractor freed from Naxalite clutches in Bijapur

Naxalite organization accused police
नक्सलियों का पुलिस पर गंभीर आरोप

By

Published : Jan 6, 2023, 5:55 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में ठेकेदारों के अपहरण और उनकी रिहाई से नक्सलियों ने इंकार किया है. नक्सलियों की तरफ से पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने खारिज किया है. नक्सली संगठन ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि '' पीएलजीए बलों द्वारा किसी का भी अपहरण नहीं हुआ. पुलिस इस तरह के प्रचार की आड़ में जनवादी तरीके से अपनी जायज मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे जनता और गांवों पर आरोप लगा रहे हैं.'' ठेकेदारों के अपहरण की यह घटना 24 दिसंबर की बताई जा रही है

चार ठेकेदारों का हुआ था अपहरण

बस्तर आईजी पर गंभीर आरोप :नक्सली संगठन ने जारी प्रेस नोट में बस्तर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है.इस पत्र के माध्यम से नक्सली संगठन ने किसी भी ठेकेदार के अपहरण की बात से इनकार किया है.वहीं इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की सोची समझी साजिश करार दिया है. नक्सलियों ने पत्रकार और जन हितैषियों से अपील की है कि वो इस पूरे मामले की जांच करके जनता के सामने सच्चाई लाए.

ये भी पढ़ें -बीजापुर में सुरक्षाबलों के कैंप पर नक्सली हमला

क्या था पूरा मामला :जिले में सक्रिय नक्सली संगठन ने चार ठेकेदारों का 24 दिसंबर को अपहरण किया Kidnapping of contractors in Bijapur था. जिसमें से दो ठेकेदारों को 3 जनवरी को छोड़ा गया था.वहीं 4 जनवरी को नक्सलियों ने दो और ठेकेदारों को छोड़ा Contractor freed from Naxalite clutches in Bijapur था. ऐसा कहा गया था कि 11वें दिन नक्सलियों ने जिले के लोहण्डीगुडा के निवासी टेमरु नाग और चापड़ी बत्तेया को आजाद किया था. 24 दिसंबर से 4 पेटी ठेकेदार लापता थे. जिसका आरोप नक्सलियों पर लगा था. जिसमें नाटकीय घटनाक्रम में कोंडागांव निवासी निमेद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग को 3 जनवरी को रिहा किया गया था.Contractor freed from Naxalite clutches in Bijapur था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details