छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में लाखों के इनामी चार नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण - पुनर्वास नीति

समर्पित नक्सलियों के सेक्शन कमांडर राकेश उइका उर्फ बिल्ला पर 8 लाख रुपए, डिप्टी कमाण्डर कक्केम सुक्कु पर 3 लाख रुपए का इनाम रखा था

बीजापुर में लाखों के इनामी चार नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण

By

Published : Aug 19, 2019, 7:10 PM IST

बीजापुर: राज्य में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान और पुनर्वास नीति का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. जिले में लाखों के इनामी 4 नक्सलियों ने पुलिस एवं मीडिया के सामने आत्मसमर्पण किया है.

बीजापुर में लाखों के इनामी चार नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण

आत्मसमर्पित नक्सलियों में कुख्यात नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के सेक्शन कमांडर और सेक्शन डिप्टी कमांडर शामिल हैं. दोनों नक्सली जीवनशैली से त्रस्त होकर और नक्सलियों की खोखली विचारधारा से क्षुब्ध होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया है. वहीं अन्य दो नक्सलियों में बुधरू मोड़ियाम और सोमारी कड़ती शामिल है. चारों नक्सली प्रदेश की बड़ी एवं मुख्य वारदातों में शामिल थे.

पढे़ं: बेकाबू कार ने फुटपाथ पर लोगों को मारी टक्कर, हवा में उड़ गए लोग, देखें वीडियो

शासन ने रखा था लाखों का इनाम
आत्मसमर्पित नक्सलियों में पीएलजीए बटालियन के सेक्शन कमांडर राकेश उइका उर्फ बिल्ला पर शासन ने 8 लाख रुपए, सेक्शन डिप्टी कमांडर कक्केम सुक्कु पर 3 लाख का इनाम रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details