बीजापुर: राज्य में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान और पुनर्वास नीति का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. जिले में लाखों के इनामी 4 नक्सलियों ने पुलिस एवं मीडिया के सामने आत्मसमर्पण किया है.
आत्मसमर्पित नक्सलियों में कुख्यात नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के सेक्शन कमांडर और सेक्शन डिप्टी कमांडर शामिल हैं. दोनों नक्सली जीवनशैली से त्रस्त होकर और नक्सलियों की खोखली विचारधारा से क्षुब्ध होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया है. वहीं अन्य दो नक्सलियों में बुधरू मोड़ियाम और सोमारी कड़ती शामिल है. चारों नक्सली प्रदेश की बड़ी एवं मुख्य वारदातों में शामिल थे.