छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस नक्सली मुठभेड़, 1 लाख का इनामी नक्सली ढेर - बीजापुर में पुलिस, CRPF की संयुक्त कार्रवाई

बीजापुर में पुलिस-CRPF की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख का इनामी नक्सली मारा गया है. सुरक्षाबलों की टीम घटनास्थल पर सर्चिंग अभियान चला रही हैं.

naxalite-killed-in-police-naxalite-encounter-in-bijapur
बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़

By

Published : Oct 16, 2020, 1:27 PM IST

बीजापुर: जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में नक्सली विरोधी अभियान के दौरान पुलिस, CRPF की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बासागुड़ा में पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ हुई जिसमें जवानों को इनामी नक्सली को मार गिराने में सफलता मिली हैं.

एक लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर

पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि सीआरपीएफ 168 बटालियन नक्सल विरोधी संयुक्त अभियान के दौरान सुबह 9.30 बजे बासागुड़ा थाना क्षेत्र के कोरसागुडा और आउटपल्ली के बीच जंगलों में पुलिस पार्टी की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में जवानों ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया है.

रायपुर: ड्रग्स केस में कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन

घटनास्थल में सर्चिंग जारी

पुलिस पार्टी ने नक्सली के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना स्थल की सर्चिंग जारी है. पुलिस की टीम ने घटनास्थल के पास और भी कुछ खुलासा होने की आशंका जताई है. फिलहाल घटनास्थल से पुलिस की टीम नहीं लौटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details