बीजापुर:जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नैमेड थाना क्षेत्र में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में इनामी नक्सली मारा गया. (Naxalite killed in encounter in Bijapur ) मारे गए नक्सली रितेश पुनेम पर 3 लाख रुपये का इनाम था.
बीजापुर में इनामी नक्सली ढेर
नैमेड थाना क्षेत्र के कैका और मोसला के बीच जंगलों में सुबह डीआरजी और सीआरपीएफ 222 बटालियन की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन लाख रुपये के इनामी नक्सली, नेशनल पार्क एरिया कमेटी सदस्य और सेंट्रल एलओएस डिप्टी कमांडर रितेश पुनेम को मार गिराया. मारे गए नक्सली के पास एक हथियार, पिट्ठू, नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ है. मारा गया नक्सली कई थाना क्षेत्रों के हत्या, आगजनी और लूटपाट जैसी गम्भीर घटनाओं में शामिल था. फिलहाल इलाके में सर्चिंग अभी भी जारी है. इस मुठभेड़ में डीआरजी का जवान रामलु हेमला घायल हो गया है. घायल जवान को इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया है.
Naxalite killed in Dantewada : मारा गया पांच लाख का इनामी नक्सली
हाल की नक्सली घटनाएं
1 March: तुमकपाल के जंगल में सुरक्षाबलों ने तीन लाख के इनामी नक्सली को ढेर किया. पुलिस को मौके से नक्सली साहित्य, टिफिन बम, पिस्टल और डेटोनेटर भी मिला.
27 Feb: बीजापुर जिले में सीआरपीएफ और डीआरजी की सर्चिंग पार्टी की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सलियों को ढेर किया.
20 Feb: दंतेवाड़ा में बुरगुम के जंगल में मुठभेड़ में इनामी नक्सली मारा गया.
साल 2021 की बड़ी नक्सली घटनाएं
- 23 मार्च 2021 को नारायणपुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को उड़ा दिया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए और 10 जवान घायल हो गए थे.
- 25 मार्च 2021 को कोंडागांव जिले में केशकाल इलाके के कुंए मारी में 17 गाड़ियां नक्सलियों ने जला दी, जिनकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये से ज्यादा थी.
- 3 अप्रैल 2021 को हुए मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ के जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. जिसे पत्रकारों की मदद से 8 अप्रैल को रिहा करवाया गया. जवान की रिहाई के लिए पूरा देश एकजुट हो गया था.
- 21 अप्रैल 2021 को डीआरजी के एसआई मुरली ताती का अपहरण कर 23 अप्रैल को उसकी हत्या कर दी गई.
- 5 नवंबर 2021 को नक्सलियों ने सुकमा जिले के 5 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया. सर्व आदिवासी समाज की अपील के बाद उन्हें छोड़ा गया.
- 12 नवंबर 2021 को बीजापुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा का नक्सलियों ने अपहरण किया. पति की रक्षा के लिए पत्नी जंगल को रवाना हुई थी. बाद में सब इंजीनियर को नक्सलियों ने रिहा कर दिया था.
- 27 नवंबर 2021 को नक्सलियों के भारत बंद को लेकर दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में रेल पटरी की फिश प्लेट को निकालकर ट्रेन रोक दिया, जिसकी वजह से मालगाड़ी की आधा दर्जन बोगियां पटरी से उतर गई. इसके चलते रेलवे को कोरोड़ों का नुकसान हुआ.
- 18 दिसंबर 2021 को दंतेवाड़ा में जवान और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो इनामी महिला नक्सली ढेर.