छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान को मिली कामयाबी, 1 नक्सली गिरफ्तार - बीजापुर में कार्रवाई

नक्सली संगठन में जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर सक्रिय रूप से कार्यरत मुचाकी जोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

naxalite-has-been-arrested
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jul 31, 2020, 4:06 AM IST

बीजापुर: 28 जुलाई से नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. ऐसे में जिलें में पुलिस बल भी सक्रिय है. लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. यहां पुलिस ने एक सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार भी किया है. 29 जुलाई को पेट्रोलिंग पर निकली बासगुड़ा से जिला बल और कोबरा 204 के जवानों ने सुरनार के जंगलों से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. जानकारी जुटाने पर खुलासा हुआ कि संदिग्ध नक्सली मुचाकी जोगा है.

मुचाकी जोगा नक्सली संगठन में से एक जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर सक्रिय रूप से कार्यरत है. उसने कई नक्सल घटनाओं को अंजाम भी दिया है. उस पर हत्या के आरोप भी हैं. मुचाकी जोगा के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में वारंट भी लंबित था.

इन घटनाओं मे था शामिल

सितंबर 2019 में उसने डल्ला-मोरकेण्डमेट्टा के जंगल पर पुलिस पर हमला किया था. इसके अलावा उस पर SPO इरपा दिनेश की हत्या का भी आरोप है. 22 अक्टूबर 2010 को बाजार में गाड़ी रोककर एसपीओ इरपा दिनेश को परिवार सहित किडनैप कर लिया गया था. जिसके बाद परिवार को छोड़ दिया गया. लेकिन इरपा दिनेश की धारदार हथियार से हत्या कर शव को तर्रेम रोड में फेंक दिया गया था. इस नक्सली की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है.

पढ़ें:नक्सलियों को ग्रामीणों का करारा जवाब, शहीदी सप्ताह का विरोध करते हुए जलाए बैनर

नक्सलियों का विरोध

नक्सलियों ने मंगलवार से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है. जिसका कांकेर के ग्रामीणों ने विरोध किया है. कांकेर से लगे गढ़चिरौली में नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के लिए लगाए गए बैनर को ग्रामीणों ने निकालकर जला दिया है और नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details