बीजापुर: भैरमगढ़ ब्लॉक में शनिवार को नक्सिलयों ने पुलिस को निशाना बनाने के लिए खौफनाक साजिश रची. इस दौरान IED प्लांट करने के दौरान एक नक्सली IED की चपेट में आ गया. जिससे नक्सली की मौके पर ही मौत हो गई.
बेचापाल-हुर्रेपाल मार्ग पर लगाया था IED
जानकारी के मुताबिक बेचापाल-हुर्रेपाल मार्ग पर नक्सली IED प्लांट कर रहा था. तभी IED में विस्फोट हो गया. इस घटना में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के IED एक्सपर्ट सुनील पदम (थाना मिरतूर) की मौत हो गई.
नक्सली का शव बरामद
पुलिस ने नक्सली का शव बरामद कर लिया है. बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है.
कोंडागांव: ITBP के जवानों ने बरामद किया IED
लगातार बढ़ रही IED प्लांट करने की घटनाएं
- 7 मार्च को कोंडागांव में ITBP की 41वीं बटालियन को गश्त के दौरान IED से भरा टिफिन मिला था.
- 5 मार्च को नारायणपुर में अबूझमाड़ के कोहकमेटा मार्ग पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था. ब्लास्ट में ITBP 53वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया था.
- 4 मार्च को दंतेवाड़ा में इंद्रावती नदी पार पाहुरनार में एक प्रेशर IED ब्लास्ट हुआ था. बम की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया.
- 23 फरवरी को कांकेर के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के मरकानार पुल के पास नक्सलियों के लगाए गए आईईडी को जवानों ने बरामद किया था.
- 21 फरवरी को कांकेर के आमाबेड़ा-बोड़ा गांव मार्ग में सर्चिंग के दौरान 3 IED बरामद किया गया था.