बीजापुर:आवापल्ली से बासागुड़ा के बीच नक्सलियों ने बुधवार देर रात करीब 5 मीटर सड़क को काटकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. सूत्रों के अनुसार नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम की फिराक में लगे हैं. बताया जा रहा है कि आवपल्ली से बासागुड़ा के बीच तिम्मापुर के पास स्टेट हाई-वे पर बनी 5 मीटर पर रोड को काटकर आवागमन बाधित करने में लगे थे.
बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में नक्सलियों ने स्टेट हाई-वे काटा, कुछ घंटों में ही जवानों ने कर दी मरम्मत - naxal registered their presence
बीजापुर में एक बार फिर से नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. आवापल्ली से बासागुड़ा के बीच नक्सलियों ने करीब 5 मीटर तक सड़क काट दी है. जिसके बाद CRPF के जवानों मौके पर पहुंचकर सड़क मरम्मत कर आवागमन को फिर से चालू कर दिया.
आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर तिम्मापुर के नजदीक दुर्गा मंदिर के पास सड़क को काटा गया था. जिसे सुबह होते ही CRPF के जवान मौके पर पहुंचकर मरम्मत करा आवागमन को फिर से चालू करा दिया है. इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी को देखते हुए जवानों ने सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है. इन दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर पूरे नक्सल प्रभावित इलाकों की सर्चिंग में जुटी है. जिससे बौखलाए नक्सली आये दिन सड़क काटने, आईईडी प्लांट करने में लगे हैं. हालांकि नक्सलियों को हर बार मुंह की खानी पड़ रही है.
पढ़ें- सुकमा: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को किया ढेर, भारी संख्या में हथियार बरामद