छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: हार्डकोर नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, कई बड़ी वारदातों में थे शामिल

बीजापुर में एक नक्सली दंपति ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करने वाले दोनों नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. नक्सली दंपति ने गुरुवार को सीआरपीएफ उप-महानिरीक्षक कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के सामने समर्पण किया है.

Naxalite couple surrenders
नक्सल दंपति ने किया सरेंडर

By

Published : Jun 25, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 9:21 PM IST

बीजापुर: बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर में एक हार्डकोर नक्सली दंपति ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करने वाले दोनों नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. नक्सल दंपति ने गुरुवार को सीआरपीएफ उप-महानिरीक्षक कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के सामने समर्पण किया है.

नक्सली दंपति ने किया सरेंडर

महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ जोन के तहत विस्तार प्लाटून नंबर 3 के नक्सली राजे हेमला उर्फ वनोजा और उसका पति तीजू वेका उर्फ मंगलू केशकुतुल नयापारा थाना भैरमगढ़ ने सरेंडर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक नक्सली दंपति ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव और प्रताड़ना से तंग आकर और छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत फिलहाल इन्हें दस-दस हजार रुपये नकद प्रोत्साहन राशि दी गई है.

राजे हेमला का नक्सली संगठन में काम

  • 2013 में DVC पापाराव पार्टी में भर्ती किया गया
  • 2013 में बटालियन के कंपनी नंबर-1 के प्लाटून नंबर 3 के सदस्य के रूप में काम किया
  • 2015 में महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (MMC) जोन के विस्तार प्लाटून नंबर 3 में सदस्य के रूप में काम
  • विस्तार प्लाटून नंबर 3 में साथ-साथ काम करते हुए मई 2019 में दोनों ने शादी कर ली

इन वारदातों में थी शामिल

  • 2016 में मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के साजापानी में पुलिस के साथ मुठभेड़
  • 2016 में राजनांदगांव के गातापार में पुलिस के साथ मुठभेड़
  • 2016 को गातापारा थाना क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 2 जवान शहीद हुए थे
  • जनवरी 2017 में राजनांदगांव के बकरकट्टा जंगल में मुठभेड़

तीजू वेका का संगठन में काम

  • 2014 में DVC चन्द्रन्ना ने पार्टी में भर्ती किया
  • 2015 में महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (MMC) जोन का विस्तार प्लाटून नंबर 3 का सदस्य बना

इन वारदातों में था शामिल

  • मई 2016 में साजापानी जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़, सुखाटोला मुठभेड़.
  • जून 2016 में मलैदा, जिला राजनांदगांव में पुलिस के साथ मुठभेड़
  • जुलाई 2016 को अतिगुड़ी के जंगल भावे गांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो जवान शहीद हुए थे
Last Updated : Jun 25, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details