बीजापुर:छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. मुरदण्डा कैम्प के समीप जवानों ने मोटर साइकिल में विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली सहयोगी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सहयोगी का नाम देवा नूपो है. जो चिलकापल्ली का निवासी है. गिरफ्तार नक्सली के पास कार्डेक्स वायर, जिलेटिन बरामद किया गया है. पुलिस पूछताछ में सहयोगी ने नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री पहुंचाना कबूल किया है. पुलिस ने आरोपी नक्सली सहयोगी के खिलाफ आवापल्ली थाने में केस दर्ज कर बीजापुर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया.
बीजापुर में नक्सली सहयोगी गिरफ्तार: सोमवार को भी नक्सली विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा जवानों ने दो नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया था. बासागुड़ा थाने की पुलिस और कोबरा की संयुक्त टीम एरिया डाॅमिनेशन पर पुतकेल, पोलमपल्ली की ओर निकली थी. अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने पुतकेल व तिम्मापुर के जंगल में 2 नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया. दोनों नक्सली समर्थक पिता पुत्र थे.