बीजापुर:पुलिस को नक्सल मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है. जो सड़क काटकर रोड जाम करने और मारपीट की घटनाओं में शामिल था. जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सोमवार को थाना जांगला का पुलिस बल कोण्ड्रोजी गांव की ओर गश्त के लिए निकला था. इसी दौरान जवानों ने घेराबंदी कर जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया.
बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार - बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर की जांगला पुलिस ने मारपीट करने और सड़क काटने की घटना में शामिल जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी नक्सली को जेल भेज दिया गया है.
बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर में हत्या और अपहरण में शामिल नक्सली गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सली सुरेश पुजारी उम्र 28 वर्ष कोण्ड्रोजी गांव का हीं निवासी है. पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत 16 अप्रैल 2022 को ग्रामीणों के साथ मारपीट व जान से मारने और कोण्ड्रोजी से तुमनार सरकारी रो को 23 जगह से काटने की घटना मेें शामिल था. पकड़े गये नक्सली के खिला थाना जांगला में कार्रवाई के बाद बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.