छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेंजर की हत्या में शामिल नक्सली बीजापुर में गिरफ्तार - बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार

11 सितंबर 2020 को जैगुर में रेंजर रथराम पटेल की हत्या में शामिल रहे नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है(Naxalite arrested in Bijapur). गिरफ्तार नक्सली का नाम मड़काम साधू है.

Naxalite arrested in Bijapur
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2021, 3:59 PM IST

बीजापुर: माटवाड़ा के पास रेंजर की हत्या में शामिल रहे नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है(Naxalite arrested in Bijapur). जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना जांगला से सुरक्षाबल की टीम जैगुर और मेढ़पाल की ओर निकली थी. अभियान के दौरान मेढ़पाल के जंगलों से एक नक्सली मड़काम साधू को गिरफ्तार किया गया. नक्सली मुरिया मेढ़पाल गांव का निवासी है.

पकड़ा गया नक्सली 11 सितंबर 2020 को जैगुर में रेंजर रथराम पटेल की हत्या में शामिल था. पकड़े गए नक्सली के खिलाफ थाना जांगला में कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी

जिला पुलिस और CRPF की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है. नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते नक्सलियों में भी भय बना हुआ है. हालांकि नक्सलियों ने मलेरिया-टाइफाइड के चलते 2 लोगों की मौत की सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. वहीं तेलंगाना में कोरोना से एक नक्सली की मौत के बाद नक्सलियों के बीच डर का माहौल है.

कोरोना संक्रमण से मौत के बाद नक्सली आयतू का सुकमा पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

बता दें कि, बीजापुर जिले का रहने वाले एक नक्सली की तेलंगाना में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. नक्सली का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. नक्सली की मौत के बाद तेलंगाना पुलिस ने शव को छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंप दिया. नक्सलियों के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सुकमा पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. नक्सली का नाम आयतू ऊर्फ गंगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details