बीजापुर: नक्सल मोर्चे तैनात सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बल के जवनों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली नाम आशा राम लेकामी बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ भैरमगढ़ में 6 अक्टूबर 2017 को टिंडोडी से मेन रोड की ओर जाने वाली पुलिया को तोड़ने, 26 अक्टूबर 2020 को टिंडोडी के पास सड़क निर्माण में लगे वाहन और मिक्सर मशीन को आग के हवाले करने का केस दर्ज है. नक्सली आशा राम लेकामी के खिलाफ 1 स्थाई वारंट भी लंबित है.
नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना भैरमगढ़ से जिला बल और डीआरजी के जवान घुड़साकल, टिंडोडी, बिरियाभूमि, उसपरी की ओर रवाना हुए थे. इसी दौरान जवानों ने आशा राम लेकामी को गिरफ्तार किया है. जवानों ने उसूर क्षेत्र में नक्सलियों के बनाए एक स्मारक को भी ध्वस्त किया है.