बीजापुर: जिले में इन दिनों पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत बुधवार को मिलिशिया सदस्य बेचापाल निवासी लक्ष्मण पूनम को आईईडी लगाते हुए गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पुष्टि बीजापुर एसपी कमललोचन कश्यप ने की है.
एसपी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि यह पूरा ऑपरेशन पुलिस महानिरीक्षक बस्तर सुन्दरराज पी के कुशल मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है.
मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
माओवाद विरोधी अभियान के तहत 3 जून को थाना मिरतुर और चेरली छसबल पोस्ट का संयुक्त बल एरिया डोमिनेशन और माओवादी आरोपियों के साथ ही स्थाई वारंटी की तलाश में नीलावाया कोंडापाल की ओर रवाना हुई थी, जिसमें ये मिलिशिया सदस्य पकड़ा गया है.