छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेचापाल जंगल से एक जन मिलिशिया सदस्य IED लगाते गिरफ्तार, विस्फोटक समाग्री बरामद - Bijapur latest news

बस्तर रेंज के IG की ओर से चलाए जा रहे माओवाद विरोधी अभियान के तहत 3 जून को मिलिशिया सदस्य को IED लगाते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए IED लगा रहा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

Accused arrested while planting IED
आईईडी लगाते हुए गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jun 4, 2020, 12:16 PM IST

बीजापुर: जिले में इन दिनों पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत बुधवार को मिलिशिया सदस्य बेचापाल निवासी लक्ष्मण पूनम को आईईडी लगाते हुए गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पुष्टि बीजापुर एसपी कमललोचन कश्यप ने की है.

आईईडी लगाते हुए गिरफ्तार आरोपी

एसपी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि यह पूरा ऑपरेशन पुलिस महानिरीक्षक बस्तर सुन्दरराज पी के कुशल मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है.

मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

माओवाद विरोधी अभियान के तहत 3 जून को थाना मिरतुर और चेरली छसबल पोस्ट का संयुक्त बल एरिया डोमिनेशन और माओवादी आरोपियों के साथ ही स्थाई वारंटी की तलाश में नीलावाया कोंडापाल की ओर रवाना हुई थी, जिसमें ये मिलिशिया सदस्य पकड़ा गया है.

भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त

पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने की बात कबूल की है. वहीं उसके पास से 1 टिफिन बम, इलेक्ट्रिक स्विच, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, वायर इलेक्ट्रिक स्विच, नीले कलर का पिट्ठू जिसमें दैनिक उपयोगी की सामग्री मिली है. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

कोर्ट ने भेजा जेल

आरोपी 5 साल से जनमिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करने की बात कही है, जिसे गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details