बीजापुर: जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान थाना उसूर, केरिपु 196 और 229 का संयुक्त बल एरिया डाॅमिनेशन पर ग्राम गलगम, नब्बी की ओर निकला था. अभियान के दौरान नब्बी से 1 नक्सली को गिरफ्तार किया (Naxalite arrested in Bijapur) गया. गिरफ्तार किए गए नक्सली का नाम कुंजाम हुर्रा (उम्र 34 वर्ष) निवासी नब्बी नदीपारा बताया जा रहा है. गिरफ्तार नक्सली थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत 24 मई 2018 को गलगम शिविरपारा निवासी ग्रामीण के अपहरण एवं हत्या करने की घटना में शामिल था.
बीजापुर में सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर में सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. इससे पहले सोमवार को पुलिस ने आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें:बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: एक हेड कॉन्स्टेबल घायल, सुरक्षाबलों की फायरिंग से भागे नक्सली
वाहनों को आग लगाने वाले भी गिरफ्तार: गिरफ्तार किए गए नक्सली के खिलाफ थाना उसूर में 1 स्थाई वारंट लंबित है. पकड़े गये नक्सली के खिलाफ विरूद्ध थाना उसूर में कार्रवाई के बाद न्यायालय दंतेवाड़ा पेश कर जेल भेज दिया गया. सोमवार को बीजापुर में पुलिस ने आगजनी की घटना में शामिल 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. डीआरजी की संयुक्त एरिया डॉमिनेशन टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. गिरफ्त में आए सभी नक्सलियों के ऊपर मंगापेंटा और बरगापारा में आगजनी की घटना को अंजाम देने का आरोप है. बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना कुटरु में डीआरजी का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन के लिए निकला था. इस दौरान ही सुरक्षाबलों को 8 नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली. लगातार पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है, ताकि इलाकों में शांति बरकरार रहे. हालांकि नक्सली किसी न किसी प्रकार की घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.