बीजापुर :जिले में चलाये जा रहे नक्सली विरोधी अभियान (Anti Naxalite Operation) के तहत थाना उसूर से केरिपु 196 और 229 के अभियान पर सीतापुर जा रही थी. इसी दौरान उसूर-आवापल्ली मार्ग पर टेकरी के पास एमसीपी की कार्रवाई में एक नक्सली को गिरफ्तार (one naxal arrested) किया गया. गिरफ्तार नक्सली धुरवा नरसिंग (मिलिसिया सदस्य) (34 वर्ष) कड़तीपारा मारूड़बाका का निवासी बताया जा रहा है.
बीजापुर : उसूर-आवापल्ली मार्ग पर एमसीपी की कार्रवाई में हत्या का आरोपी नक्सली गिरफ्तार - एक नक्सली गिरफ्तार
नक्सली थाना उसूर क्षेत्र अंतर्गत 03 मई 2018 को मारूड़बाका निवासी पोड़ियम शंकर की हत्या की घटना में शामिल एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
![बीजापुर : उसूर-आवापल्ली मार्ग पर एमसीपी की कार्रवाई में हत्या का आरोपी नक्सली गिरफ्तार arrested naxalites](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13533644-thumbnail-3x2-imjpg.jpg)
गिरफ्तार नक्सली
हत्या की घटना में शामिल रहा है गिरफ्तार नक्सली
यह नक्सली थाना उसूर क्षेत्र अंतर्गत 03 मई 2018 को मारूड़बाका निवासी पोड़ियम शंकर की हत्या की घटना में शामिल था. गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध थाना उसूर में एक स्थायी वांरट भी लंबित है. गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध थाना उसूर में वैधानिक कार्यवाही के बाद उसे न्यायालय दंतेवाड़ा पेश किया गया. बता दें कि आज से एक दिन पूर्व भी एक नक्सली ने आत्मसमर्पण किया था. उसके पूर्व दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली थी.