छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bijapur: नक्सलियों का उत्पात जारी, रेत परिवहन में लगे दो ट्रैक्टरों में की आगजनी - नक्सलियों के घोटपाल मिलिशिया

Naxal violence continues in Bijapur बस्तर में नक्सलियों का उत्पात जारी है. रविवार को बीजापुर में रेत परिवहन के दौरान नक्सलियों ने दो ट्रैक्टरों में आगजनी की है. भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के मंगलनार गांव के पास घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों ट्रैक्टरों के ड्राइवर और मजदूर सुरक्षित हैं.

Naxal violence continues in Bijapur
नक्सलियों ने दो ट्रैक्टरों में की आगजनी

By

Published : Apr 9, 2023, 10:48 PM IST

बीजापुर:एसडीओपी बीजापुर तारेश साहू ने बताया कि, "नक्सलियों के घोटपाल मिलिशिया सदस्यों की टीम ने घटना को अंजाम दिया है. पूरा मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है. इन्द्रावती नदी पार करके आये 20 से ज्यादा नक्सलियों ने रेत परिवहन में लगे दो ट्रैक्टरों में आगजनी की है. बताया जा रहा है कि, घटना दोपहर करीब 1 बजे की है. दोनों ट्रैक्टरों के ड्राइवर और मजदूर सुरक्षित हैं." पहले भी नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बार बार ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं.

नक्सली पहले भी कर चुके हैं आगजनी: इसके पहले भी कई वाहनों में आगजनी की वारदातों को नक्सली अंजाम दे चुके हैं. 10 मार्च गुरुवार की देर रात नक्सलियों ने बीजापुर में आगजनी की थी. नक्सलियों ने पुलिस थाने से लगे क्रेशर प्लांट को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही आवापल्ली बासागुड़ा रोड में स्थित मुर्दोण्डा में उत्पात मचाया था. पहले भी इसी प्लांट को नक्सलियों ने निशाना बनाया था. उसके बाद एक बार फिर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था. प्लांट में लगी क्रेशर मशीन नक्सलियों की लगाई आग से जलकर खाक हो गई थी. इस घटना की पुष्टि एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने की थी.

यह भी पढ़ें:Naxal terror in bijapur: क्रेशर प्लांट में माओवादियों ने की आगजनी

7 से अधिक गाड़ियों को बनाया था निशाना: छत्तीसगढ़ तेलंगाना सीमा से सटे गांव नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. कुल 7 से अधिक गाड़ियों को नक्सलियों ने निशाना बनाया और उसमें आगजनी की थी. इसी प्रकार दूर संचार के कार्य में लगे मजदूरों के साथ नक्सलियों ने मारपीट भी की थी. सुकमा के कोण्टा थाना क्षेत्र के गांव बंडा के पास नक्सलियों ने बोलेरो वाहन को भी आग के हवाले कर दिया था. आगजनी के बाद दूरसंचार केबल के काम मे लगे मजदूरों के साथ नक्सलियों ने बेरहमी से मारपीट भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details