छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों सरकारें आदिवासियों का शोषण करती हैं: नक्सली नेता - bijapur,

बीजापुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने के लिए नक्सलियों ने कांकेर में पर्चे फेंके थे. वहां बस्तर के बीहड़ों में नक्सलियों ने महिला दिवस का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर आदिवासियों के शोषण का आरोप लगाया है.

राज्य सरकार पर आदिवासियों के शोषण का आरोप

By

Published : Mar 9, 2019, 10:26 PM IST

नक्सली नेताओं का कहना है कि चाहे सरकार भारतीय जनता पार्टी की हो या फिर कांग्रेस की दोनों आदिवासियों का शोषण करती हैं. नक्सली नेताओं ने हाल ही में हुए एनकाउंटर में मारे जाने वाले 10 नक्सलियों को निर्दोष बताया. नक्सलियों ने जवानों पर भी कई आरोप लगाए. बस्तरिया बटालियन को लेकर भी नक्सली नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं.

वीडियो


भाजपा-कांग्रेस पर आरोप
नक्सली नेताओं का कहना है कि गांवों में मूलभूत सुविधा देने के बजाए ग्रामीणों का शोषण किया जा रहा है. आरोप लगाया कि 15 वर्षों तक भाजपा सरकार ने जो कार्य किया, वही काम अब सत्ता में आते ही कांग्रेस कर रही है. नक्सली नेता नेता लखन का कहना है कि सरकार बदल गयी पर आदिवासियों हालत में कोई बदलाव आता नजर नहीं आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details