छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: सहायक आरक्षक पर हमला करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार - बीजापुर नक्सल केस

बीजापुर पुलिस ने तोयनार थाना में पदस्थ सहायक आरक्षक लक्ष्मण माड़वी पर धारदार हथियार से हमला करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Naxal helper arrested
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Sep 17, 2020, 4:17 PM IST

बीजापुर:बीते 14 सितंबर को तोयनार थाना में पदस्थ सहायक आरक्षक लक्ष्मण माड़वी पर नक्सलियों ने मिड़ते के जंगल के पास धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद घायल जवान को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया था. उसी केस में आज बीजापुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम प्रेम कुमार तेलम बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक थाना प्रभारी तोयनार ने मुखबिर और गवाहों की मदद से वारदात में शामिल नक्सलियों और उसके सहयोगियों की पतासाजी कर रही थी. जिसके बाद वारदात में शामिल आरोपी प्रेम कुमार तेलम को पकड़ा गया है. प्रेम कुमार तेलम के कब्जे से वारदात में उपयोगी छुरी और सरिया बरामद किया गया है. जिससे सहायक आरक्षक लक्ष्मण माड़वी पर हमला किया गया था.

पढ़ें: बीजापुर में पुलिस जवान पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में राजधानी के रामकृष्ण केयर में कराया गया भर्ती

धारदार हथियार से किया हमला

पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि सहायक आरक्षक लक्ष्मण माड़वी आरोपी प्रेम कुमार के घर आना-जाना था. वारदात के दिन प्रेम कुमार उसे धोखे से मिलने के लिए एरमनार रोड की ओर बुलाया था. जहां पहले से घात लगाये नक्सली बैठे थे. जैसे ही लक्ष्मण वहां पहुंचा नक्सलियों ने सहायक आरक्षक लक्ष्मण माड़वी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म

प्रेम कुमार ने पूछताछ के दौरान वारदात में शामिल नक्सलियों के नाम का भी खुलासा किया है. जिसपर पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सहायक आरक्षक लक्ष्मण माड़वी कुटरू थाना के केतुलनार गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है, नक्सली स्थानीय पुलिसवालों से गुप्त सूचना और सहयोग मांग रहे हैं, जिसे नहीं देने पर नक्सली उनपर हमला कर रहे हैं. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी प्रेम कुमार तेलम को बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details