बीजापुर :बस्तर संभाग में नक्सल विरोध अभियान चलाया जा रहा है. थाना भैरमगढ़ और डीआरडी दंतेवाड़ा की संयुक्त कार्रवाई में पोदुम से 1 लाख के इनामी नक्सली को जवानों ने गिरफ्तार किया है.
पकड़ा गया नक्सली DKMS अध्यक्ष बोदाराम माड़वी है. माड़वी भैरमगढ़ और केशकुतुल के बीच IED ब्लास्ट की घटना में शामिल था. इस घटना में केरिपु बल से एक जवान को गंभीर चोट आई थी. नक्सली 1 मई 2018 को भैरमगढ़-केशकुतुल मार्ग को पाण्डेपारा तालाब के पास रोड खोदने और पुल तोड़ने की घटना में भी शामिल था. हाल ही में 21 मार्च को आरक्षक सन्नू पूनेम की केशकुतुल से अपहरण कर हत्या कर दी गई थी, माड़वी इस वारदात में भी शामिल था.
बीजापुर: नक्सलियों ने जिला पंचायत सदस्य को उतारा मौत के घाट
गिरफ्तार नक्सली को भैरमगढ़ में कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया गया. हाल ही में एक जनप्रतिनिधि की हत्या के बाद पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है. नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम ने एक जनप्रतिनिधि की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का महौल है.
जनप्रतिनिधि की हत्या के बाद दहशत
शुक्रवार को नक्सलियों ने बीजापुर के मिरतुर के पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप की हत्या कर दी. उनके गृह ग्राम तालनार में नक्सलियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. बुधराम खाना खाकर घर के आंगन में परिवार के साथ बैठे थे, तभी नक्सलियों ने उन्हें गोली मार दी. इस घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल है. गांव में मातम छा गया है. हालांकि इस घटना की अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है. लेकिन इस घटना के बाद जिले के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.