बीजापुर:जिले के आवापल्ली में 29 जून 2023 को एक नक्सल सहयोगी से भारी मात्रा में नक्सलियों के 2000 का नोट बरामद किया गया था. पुलिस ने शनिवार, 1 जुलाई को थाना आवापल्ली में मुख्य आरोपी महेश मुनगेल को गिरफ्तार किया है. आरोपी महेश बाड़से की गिरफ्तारी के बाद से ही मुख्य आरोपी फरार था. मुख्य आरोपी के पास से 2000 मूल्य के 80 नोट कुल 1 लाख 60 रुपये, 02 पासबुक एवं 03 दवाईयों की पर्ची बरामद किया गया है.
Naxal Associate Arrests: नक्सलियों के 2000 के नोट बदलने वाला मुख्य नक्सल सहयोगी गिरफ्तार - Naxal Associate Arrested
Naxal Associate Arrests नक्सलियों के 2000 के नोट बदलने वाले मुख्य नक्सल सहयोगी को बीजापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आवापल्ली थाना क्षेत्र में माओवादी संगठन के 2000 रुपये के नोट बरामदगी मामले में एक और कामयाबी मिली है. पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी के एक अन्य सहयोगी और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी नक्सलियों के 2000 के नोटों को बैंक में जमा कर बदलने की फिराक में थे.
नोटों को बदलने की फिराक में थे आरोपी: 29 जून 2023 को भाकपा माओवादी संगठन के पैसे के साथ महेश बाड़से की गिरफ्तारी के बाद से घटना का मुख्य आरोपी महेश मुनगेल फरार था. पूछताछ पर महेश मुनगेल ने खुलासा किया कि बासागुड़ा एलओएस कमाण्डर शंकर एवं आरपीसी अध्यक्ष कुहरामी हड़मा द्वारा अलग-अलग खातों में पैसा जमा करने एवं माओवादियों के लिये दवाइयां खरीदने के लिए 2000 के नोटों वाले कुल 25 लाख रुपये उसे दिया गया था. जिसमें से उसने 9 लाख रुपये महेश बाड़से को खाते में जमा करने दिया था. 10 लाख 40 हजार रुपये परिवार के सदस्यों एवं परिचितों के खातों में जमा किया. साथ ही 4 लाख रुपये अन्य कार्यो में खर्च करना बताया.
खातों को कराया गया होल्ड: नोट बदलने के एस खेल के भंड़ाफोड़ के बाद पुलिस ने फौरन सभी के खातों को होल्ड कराये जाने हेतु शाखा प्रबंधकों को कहा है. न्यायालय से अनुमति के बाद राशि सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. पकड़े गये माओवादी सहयोगी के खिलाफ थाना आवापल्ली में छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है. मामले में थाना आवापल्ली द्वारा कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है.