छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा माह: बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक - National Road Safety Month

बीजापुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

Eye test of drivers
चालकों का नेत्र परिक्षण

By

Published : Jan 30, 2021, 3:55 PM IST

बीजापुर: पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. बीजापुर जिले में भी प्रचार-प्रसार और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं. परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार वैद्य चेकिंग अभियान चला रहे हैं. ड्राइवरों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. साथ ही यातायात कार्यालय में परिवहन विभाग ने लाइसेंस शिविर लगाने का काम भी शुरू किया है.

पढ़ें-राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पहली से आठवीं तक के बच्चों को मिलेगा प्रमोशन

जिले में दुर्घटनाओं के बढ़ने से यातायात विभाग ने इस पर गम्भीरता दिखाई है. शहर में यातायात नियमों को लेकर बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं. जिससे लोग नियमों के प्रति जागरुक रहें और दुर्घटनाओं में कमी आए. जिन चालकों के पास लाइसेंस नहीं है. उन चालकों के लिए परिवहन विभाग ने लाइसेंस शिविर का आयोजन भी किया है. इस अभियान को भोपालपटनम, उसूर, भैरमगढ़, में चलाया जा रहा है.

चालकों का किया गया नेत्र परिक्षण

जिला अस्पताल के नेत्र सहायक अर्जुन प्रधान ने 40 चालकों का नेत्र परीक्षण किया है. नेत्र परिक्षण के साथ ही उन्होंने सभी व्यावसायिक वाहन चालक और परिचालकों का ब्लड प्रेशर भी चेक किया. चेकअप में 40 में से 3 चालकों का ब्लड प्रेशर हाई पाया गया है. जिसके बाद पीड़ितों को बीजापुर जिला अस्पताल में ईलाज के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details