बीजापुर: निजामाबाद तक राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से एक तरफ लोग खुश हैं. वहीं दूसरी ओर इससे मुख्य मार्ग के रहवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से मुख्य मार्ग के दोनों तरफ की बने मकान नीचे हो गए हैं. ठंड और गर्मी के मौसम में गाड़ियों से उड़ने वाली धूल घरों के अंदर जा रही है. खासकर बारिश के मौसम में घरों में पानी घुस जाता है.
मद्देड़ राष्ट्रीय राजमार्ग ग्रामीणों के लिए बना मुसीबत 20 फीसदी ही मिली मुआवजे की राशि
15 मीटर की दूरी में आने वाले मकानों या जमीन मालिकों को अबतक मात्र 20 फीसदी मुआवजे की राशि दी गई है. राशि नहीं मिलने के कारण ग्रामीण मकान भी नहीं बना पा रहे हैं. मुख्य मार्ग पर बने मकानों और दुकानों में लोगों को धूल से कई बीमारियों हो रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे लोगों के घरों का पूरा सीमांकन कर मुआवजे की राशि के मुताबिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
बीजापुर: मद्देड़ में सहकारी बैंक खोलने की मांग ने पकड़ा जोर
ग्रामीणों की ये परेशानी 12 सालों से है. अब देखना यह होगा कि शासन-प्रशासन इनकी सुध कब तक ले पाती है. जिले के आला अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.