छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में तस्करों पर सरकार कब करेगी कार्रवाई : नंदकुमार साय - bijapur news

छत्तीसगढ़ के प्रथम नेता प्रतिपक्ष नंदकुमार साय ने बीजापुर का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान कई मुद्दों पर बात (Nandkumar Sai visit to Bijapur) की.

Etv Bharatnandkumar-sai-visit-to-bijapur
Etv Bharatबस्तर में तस्करों पर सरकार कब करेगी कार्रवाई : नंदकुमार साय

By

Published : Aug 5, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 5:58 PM IST

बीजापुर :छत्तीसगढ़ राज्य में जब तक शराब बिकेगी तब तक नमक नहीं खाने का प्रण छत्तीसगढ़ के प्रथम नेता प्रतिपक्ष नंदकुमार साय ने लिया (Bjp leader nandkumar sai ) है. 23 सितम्बर 1970 से अब तक नंद कुमार साय ने नमक नहीं खाया है. बीजापुर दौरे पर पहुंचे नंदकुमार साय ने कई मामले को लेकर कांग्रेस को टिप्पणी करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता से किए वादों से पल्ला झाड़ने का आरोप (Nandkumar Sai visit to Bijapur) लगाया. रोजगार और शराबबंदी पर भूपेश सरकार को आड़े हाथ लिया. वहीं सिलगेर पर हुए हमले और धरने को लेकर भी गृहमंत्री से मीडिया के सामने फोन पर चर्चा की और दोषियों पर कार्यवाई की बात ( Nandkumar Sai allegation on Congress) की.

बस्तर में तस्करों पर सरकार कब करेगी कार्रवाई : नंदकुमार साय

सागौन तस्करी पर दिया बयान : साथ ही साथ जिले भोपालपट्टनम (bijapur news) में 1 जुलाई को सागौन तस्करी करते पकड़ाए वेटनरी विभाग के उपसंचालक लल्लन सिंह पर तत्काल कार्रवाई की मांग साय ने सरकार से की है. इस दौरान साय ने कहा कि सागौन हमारी ऐतिहासिक धरोहर है. अगर प्रदेश सरकार दोषी अधिकारी पर कार्रवाई नही करती तो स्पष्ट है कि सरकार भी दोषी अधिकारी को संरक्षण दे रही है. नंदकुमार साय ने बस्तर के जंगलों को बचाने की पैरवी करते हुए वनविभाग को आड़े हाथों लिया. साय ने कहा कि यदि वनविभाग के संरक्षण में तेलंगाना में बेशकीमती सागौन की तस्करी होती है. तो सरकारी तंत्र के होने का कोई औचित्य नही है.

'हर घर तिरंगा अभियान को लेकर दौरा' :वहीं साय ने कहा कि ''बस्तर संभाग में दौरा कर रहा हूं. मैं बस्तर के हर जिले में पहुंचकर भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर बता रहा हूं कि जिले के अंतिम घर और अंदरूनी इलाके के मकानों में भी घर-घर में तिरंगा (har ghar tiranga abhiyan ) लहराए. छोटे से छोटे मकानों में तिरंगा और मिठाई (chhattisgarh news ) बांटें.''

ये भी पढ़ें- बीजापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान एक चुनौती


आदिवासी मुख्यमंत्री आलाकमान लेगी फैसला :नंदकुमार साय से जब प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री के नेतृत्व पर सवाल पूछा गया तो नंदकुमार साय ने कहा कि इसका फैसला आलाकमान करेगी.


Last Updated : Aug 5, 2022, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details