छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में नाबालिग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - pocso act

बीजापुर में नाबालिग की (Murder of minor boy in bijapur) हत्या कर दी गई है. नाबालिग की उम्र 13 साल थी. वह ग्राम पंचायत तिमेड के आश्रित ग्राम रामपुरम का रहने वाला था. गुरुवार दोपहर खेलते समय लापता हो गया था. शुक्रवार सुबह नाबालिग का शव घर से 100 मीटर दूर मिला.

File Image
बीजापुर में नाबालिग की हत्या

By

Published : May 28, 2021, 9:07 PM IST

बीजापुर:जिले के भोपालपटनम ब्लॉक से लापता 13 साल के नाबालिग लड़के की लाश मिली है. बच्चे के शरीर पर चोट के कई निशान है. नाबालिग की हत्या कुल्हाड़ी और चाकू के प्रहार से की गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरी गंभीरता से देख मामले की जांच कर रही है. एसडीओपी अभिषेक सिंह (SDOP Abhishek Singh) ने दावा किया कि जल्द मामले को सुलझा दिया जाएगा.

गुरुवार दोपहर खेलते समय हुआ था लापता

एसडीओपी अभिषेक सिंह ने बताया कि बच्चा भोपालपट्टनम का रहने वाला था. वह तिमेड के रामपुरम में रहता था. नाबालिग गुरुवार को दोपहर खेलते समय लापता हो गया था. देर शाम तक नहीं आने पर माता-पिता ने खोजबीन करने लगे. शुक्रवार सुबह परिजन एक बार फिर से ढूंढने निकले थे. इसी दौरान रामपुरम से लगभग 100 मीटर दूर पर वह मृत हालत में मिला. बच्चे के शरीर पर जख्म को देखकर लग रहा कि उसकी हत्या कुल्हाड़ी और चाकू से मारकर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details