छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में खत्म हुआ सहायक आरक्षकों का आंदोलन, सरकार को दिया एक महीने का समय - पुलिस परिवार के परिजनों का आंदोलन

बीजापुर में पुलिस परिवार के संयोजक उज्ज्वल दीवान ने सहायक आरक्षकों का आंदोलन खत्म (Movement of Assistant Constables Ended) करवाया है. दीवान ने जवानों को बताया कि परिवार की प्रतिनिधिमण्डल से सरकार की बात हुई है. सरकार ने पुलिस परिवार से एक महीने का समय मांगा है.

The movement of assistant constables ended in Bijapur
बीजापुर में खत्म हुआ सहायक आरक्षकों का आंदोलन

By

Published : Dec 10, 2021, 1:20 PM IST

बीजापुर: सहायक आरक्षक कई दिनों से एसपी कार्यालय के पास धरने में बैठे हुए थे. लेकिन उन्होंने देर रात अपना आंदोलन खत्म (Movement of Assistant Constables Ended) कर दिया. रायपुर में चले पुलिस परिवार की आंदोलन की दौरान बीजापुर और अन्य जिलों से गए परिवार के लोगों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज की जाने से नाराज जिले के सहायक आरक्षक अलग-अलग थाना उसने हथियार जमा कर धन पर बैठ गए थे.

बीजापुर में सहायक आरक्षकों का आंदोलन खत्म

बीजापुर में पुलिस परिवार के संयोजक उज्ज्वल दीवान ने सहायक आरक्षकों का आंदोलन खत्म करवाया है. दीवान ने जवानों को बताया कि परिवार की प्रतिनिधिमण्डल से सरकार की बात हुई है. सरकार ने पुलिस परिवार से एक महीने का समय मांगा है. एक माह में मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करेंगे. करीब 2 से 3 घण्टे जवानों को समझाइश के बाद जवानों ने काम पर वापस लौटने का इरादा कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details